मौसम विभाग का पूर्वानुमान हुआ सही, केदारनाथ सहित ऊंची पहाडियों पर गिरी बर्फ

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 11:28 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और राज्य में बारिश और बर्फबारी हुई है। केदारनाथ सहित कई ऊंची पहाडियों पर बर्फ गिरी है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। 

राजधानी देहरादून में हल्की बारिश हुई और इसके साथ ही ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार 25 फरवरी को पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है लेकिन देहरादून में बूंदाबांदी भले हो जाए लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। हालांकि दोपहर तक बादल छाए रह सकते हैं। इसके पश्चात शाम तक मौसम साफ हो जाएगा। 

मौसम विभाग के निदेशक डा. विक्रम सिंह ने कहा कि ऊंची पहाडिय़ों में बारिश और  बर्फबारी भी हुई है। केदारनाथ धाम में बर्फ गिरी है। चारधाम में भी हल्की बर्फबारी और बारिश हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static