राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में फूलों की महक के साथ हुई सुरों की बरसात

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 12:50 PM (IST)

देहरादून: राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव फूलों की महक के साथ सुरों की बरसात के नाम रहा। बसंत और होली के मिजाज को समझते हुए प्रख्यात शास्त्रीय गायिका अंशु नवानी, सारंगी पर गुलाम मोहम्मद और तबले पर शिवशंकर की संगत थी। 
PunjabKesari
इस मौके पर सेना के जवानों ने कई करतब दिखाए। उद्यान विभाग और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से इस बसंतोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें डाक विभाग की ओर से डाक-टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्यपाल कृष्ण कांत पॉल द्वारा जमा किए गए डाक टिकटों की भी प्रदर्शनी भी लगाई गई। दिनभर लोगों का भीड़ राजभवन में फूलों की दुनिया की सैर करने निकला।
PunjabKesari
राजभवन के प्रांगण में जहां नजर गई फूल ही फूल नजर आए। डेहलिया गुलाब की कई किस्में, 18 इंच के डेहलिया से लेकर नाजुक रेनन कुलिय साइक्लाइन प्रायोनियन जैसे फूलों के विभिन्न रूपों ने बसंत का उत्सव सार्थक कर दिया। वर्टिकल गार्डन के कई रूप लोगों को फूल पौधों के प्रति प्रेरित कर रहे थे, वहीं गमलों में उगी सब्जियां फुलवारी सजा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

static