विधानसभा सत्र का पहला दिन, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 11:03 AM (IST)

चमोली(कुलदीप रावत): गैरसैंण के भराडीसैंण में विधानसभा सत्र का पहला दिन शांतिपूर्वक चला। सत्र में जहां विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की सड़क, शिक्षा सम्बन्धी समस्याओं को सत्र में रखा। 

इस दौरान निकाय में हुए विस्तारीकरण को लेकर सरकार के फैसले पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए, वहीं गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने का मुद्दा भी चर्चा में रहा।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह विकास को लेकर सरकार के साथ है लेकिन सरकार जिस तरह से विधानसभा सत्र में स्थाई राजधानी को लेकर किसी भी तरह से निर्णय नहीं कर पा रही है, वह उचित नहीं है। 

वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने सदन को शांतिपूर्वक चलाए जाने को लेकर सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि आगे भी सदन इसी तरह चलने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static