रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 06:44 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यूसर्क और ईको टास्क फोर्स की और से गठित जूनियर ईको टास्क फोर्स ने रिस्पना नदी के पुनर्जीवीकरण अभियान की शुरुआत की है। रिस्पना से ऋषिकेश नदी कार्यक्रम के तहत सफाई के लिए वेस्ट मशीन की स्थापना की गई। इसके साथ ही मोबाइल एप का भी उद्धाटन किया गया। 

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रिस्पना नदी में किल वेस्ट मशीन और रिवाईविंग रिवर रिस्पना एप का उद्धाटन किया है। इस मशीन के द्वारा 100 किलो कूड़े का निस्तारण किया जा सकेगा। इसके साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से समय-समय पर रिस्पना नदी से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। 

सीएम ने कहा कि देहरादून के पर्यावरण संरक्षण में रिस्पना नदी का अपना महत्व है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि इस नदी का पुनर्जीवीकरण और सौन्दर्यीकरण किया जाए। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता की इस पहल में सभी लोगों को सहयोग देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static