उत्तराखंण्ड में भारी बारिश के चलते कई मार्ग बाधित

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 11:20 AM (IST)

देहरादूनः प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण जिले में कई मोटर मार्ग बंद पड़े है ।जिला आपदा परिचालन केंन्द्र के अनुसार एल.के.डी.मोटर मार्ग,कार्लीगढ़ सरोना मोटर मार्ग व संतला देवी मोटर मार्ग बंद है।अस्थायी खंड लो.नि .वि.ऋषिकेश के अर्तगत गोहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिढला मन्दिर मोटर मार्ग बंद है। अस्थायी खंड लो.नि .वि.चकराता के अन्तर्गत दारागढ़ कथियान मोटर मार्ग ,कोटी कनासर रजाणू पिगुवा मोटर मार्ग ,अच्छेड़ पुल से मटियाला तक मोटर मार्ग ,पुरोड़ी-हयो -टागरी  मोटर मार्ग से कैतरी मार्ग ,पुरोड़ी-रावड़ा -डामटा  मोटर मार्ग ,कांडा- बृनाड मोटर मार्ग ,गौराघाटी मानथात सा लावड़ी मोटर मार्ग ,मेघाटू कुल्हा सिडया रायगी मोटर मार्ग ,डागुटा मोटर मार्ग व बिरमऊ मोटर मार्ग बंद है।

अस्थायी खंड  लो.नि .वि.सहिया के अन्तर्गत सब-मरजेन्स मोटर मार्ग,विजऊकैथा खतात मोटर मार्ग ,ईछला फटेल मोटर मार्ग ,डांडुवा कितरोली मोटर मार्ग ,गढोल सकरोल मोटर मार्ग ,दधौ सम्पर्क मोटर मार्ग बंद है । वहीं चकराता लाखामंडल मोटर मार्ग लोहन बैंड-बबडीधार मोटर मार्ग ,लालपुर से बिश्नाई मोटर मार्ग भी बंद है।

पी.एम.जी.एस.वाई.निर्माण खंड कालसी के अन्तर्गत पीपरा मीनस वायला मोटर मार्ग ,बाणा चिल्हाड़ मोटर मार्ग ,लांघा बिन्हार मोटर मार्ग,क्यारापुर डाम्टा से कोटा मोटर मार्ग ,जे.पी.आर किमी से रडूसिन्धौल मोटर मार्ग ,साबड़ा डूमरी मोटर मार्ग ,लेल्टा लिंक से मंडोली मोटर मार्ग ,मसूरी चकराता मोटर मार्ग,कोटा तारली सो उभेरऊ मोटर मार्ग,माख्मी-पोखरी से मर्ब खोरा मोटर मार्ग बंद है।

पी.एम.जी.एस.वाई.सिचांई खंड के अन्तर्गत सहस्त्रधारा चमासारी मोटर मार्ग बंद है । बंद मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static