बागेश्वर में 13 जनवरी से उत्तरायणी मेले की होगी शुरुआत, तैयारियां पहुंची अंतिम चरण पर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 04:40 PM (IST)

बागेश्वर(जगदीश उपाध्याय): उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 13 से 20 जनवरी तक 8 दिवसीय ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज किया जा रहा है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के लिए तैयारियां अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है। 
PunjabKesari
मेले में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाएगी। मेले के लिए बाहर से व्यापारी भी आने लग गए हैं। पुलिस द्वारा इन व्यापारियों की जांच की जा रही है। इसके साथ-साथ सरकारी स्टॉलों के लिए 623 अस्थाई दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। मेले के दौरान तहसील से लेकर नुमाइश खेत तक झांकियां निकाली जाएगी। इनमें बच्चें, स्थानीय कलाकार और सांस्कृतिक दल भी शामिल होंगे।
PunjabKesari
नगरपालिका के द्वारा नगर में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मेले को स्वच्छ और सुव्यवस्थित करने के लिए नगरपालिका पूरी शीघ्रता के साथ काम में जुटी हुई है। मेले में स्वच्छता के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static