विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सत्तापक्ष-विपक्ष का होगा आमना-सामना

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 02:19 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की चौथी निर्वाचित विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार को चमोली जिले के गैरसैंण में होने जा रहा है। इस पर सत्तापक्ष तथा विपक्ष दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है। सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष द्वारा सवालों की बौछार की जाएगी। 

शीतकाल में होने जा रहे इस सत्र पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहें हैं। सर्दी के मौसम में सत्र का आयोजन करना सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती रहा है, इसके बावजूद सत्तापक्ष ने अपनी कमर कस ली है।

सरकार पूरी तैयारियों के साथ सत्र में उतरेगी। सरकार इस सत्र में पहले दिन अनुपूरक बजट पेश करेगी। कांग्रेस सरकार महंगाई, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को निशाना बनाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static