दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक गंतव्य बनेगी टिहरी झील: नेगी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 06:13 PM (IST)

टिहरी: उत्तराखंड के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में कहा कि राज्य सरकार कई योजनाओं को पूरा कर रही है। इसमें कोटी कॉलोनी में गंगा संग्रहालय, टिहरी झील में सी प्लेन उतारने, साहसिक खेल अकादनी का संचालन, झील में हेलीड्रम योजना और नई टिहरी कोटी कॉलोनी रोप वे शामिल है।

इन योजनाओं के बनने से टिहरी उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ा पर्यटन गंतव्य बनेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से 20 करोड़ की लागत से गंगा संग्रहालय बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने ड्राफ्ट संस्कृति को चैक भेज दिया है। संग्रहालय में टिहरी शहर के ऐतिहासिक स्थल, घंटाघर, बद्रीनाथ, सत्येश्वर मंदिर और राज दरबार आदि का प्रतिरूप बनाया जाएगा।

धन सिंह नेगी ने कहा कि साहसिक खेल अकादमी का नाम तुंगोली गांव निवासी दो बार के एवरैस्ट विजेता शहीद दिनेश रावत के नाम से करने के लिए सीएम को प्रस्ताव भेजा है। विधायक ने कहा कि देव दर्शन सर्किट योजना के तहत टिहरी विधानसभा को जोड़ा जा रहा है। बादशाहीथौल जगेठी राजराजेश्वरी, चंबा नागदेव पथल्ड नागणी, जाखणीधार गराकोट छेटी मार्ग को राज्य मार्ग बनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static