केजरीवाल को सिख योद्धा के रूप में छापने पर सिख समाज में रोष

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 12:22 PM (IST)

आगरा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सिख योद्धा के रूप में मैग्जीन के कवर पेज पर फोटो प्रकाशित करने के मामले में जहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता आक्रोश हो गए हैं वहीं सिख समाज भी इस कृत्य को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है। 

‘आप’ सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। देश की एक प्रमुख न्यूज मैगजीन ने अरविन्द केजरीवाल को सिख योद्धा के रूप में कवर पेज पर प्रकाशित किया जिस वजह से पंजाब के आगामी विधानसभा चुनावों में सिख मतदाताओं का मोह भंग हो जाने के भय से ‘आप’ कार्यकर्त्ताओं ने मैग्जीन के खिलाफ  मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है।

वहीं मैग्जीन के इस कृत्य से सिख समाज में भी रोष व्याप्त है। हालांकि अरविन्द केजरीवाल द्वारा मैग् जीन के खिलाफ  दिल्ली में तहरीर दी गई है। सिख समाज के देवेन्द्र सिंह खालसा ने बताया कि मैग्जीन द्वारा सिख समाज की भावनाओं को आहत किया गया है। वहीं बंटी ग्रोवर ने बताया कि यह सिख धर्म की बेअदबी है, इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।