नहाने गए इन बच्चों के लिए पानी बना काल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2016 - 10:29 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के चित्राहट क्षेत्र में आगरा-इटावा रेलवे ट्रैक के नीचे बनाये गए अंडर पास पाथ पर बारिश से भरे पानी में नहाते समय 3 बच्चों डूबने से मृत्यु हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बारिश के कारण कूकापुर गांव के पास आगरा-इटावा रेल ट्रैक के नीचे बनाए गए अंडर पास के नीचे बरसात का पानी भर गया था।

पानी में नहाने के गए 4 बच्चों में से 3 डूब गए जबकि एक बच्चे को ग्रामीणों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंभीर हालात में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कूकापुर-इटावा मार्ग पर बच्चों के शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मामले की जांच की जा रही है।