Earphone लगाकर गाड़ी चलाने वाले अब हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 05:32 PM (IST)

आगरा: वे लोग सावधान हो जाएं जो गाड़ी चलाते वक्त कान में ईयरफोन लगाकर बात करते हैं या गाना सनते हैं। अब ईयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। लाइसैंस भी निरस्त किया जा सकता है। परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है। इसके लिए आगरा सहित पूरे प्रदेश में एक से 3 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा।

भदोही हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने ईयरफोन लगाकर कार और दोपहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के डी.एम. और एस.एस.पी. को आदेश जारी किए हैं कि कार, बस सहित दोपहिया वाहन चालक ईयरफोन लगाकर गाड़ी चलाते पकड़े जाएं तो उन्हें 6 महीने की जेल की सजा दी जाए और उनका लाइसैंस भी निरस्त कर दिया जाए।