95% बीफ कारोबारी हैं हिंदू : जस्टिस सच्चर

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2015 - 10:30 AM (IST)

आगरा:  सच्चर कमेटी (मुस्लिम कोटा) की सिफारिश करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ राजेंद्र सच्चर ने दादरी केस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को आगरा में इस्लामिक कान्फ्रैंस में जस्टिस सच्चर ने कहा कि दुनिया में बीफ का बिजनैस तो मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू कर रहे हैं। 95 प्रतिशत बीफ कारोबारी हिन्दू हैं। कोई अपने घर में क्या खाता है, इसका धर्म के साथ कोई लेना-देना नहीं है। मैं भी बीफ खा सकता हूं, मुझे भी कोई परहेज नहीं। इसके बाद भी हमारे देश में दादरी जैसी घटना होती है, जो बेहद शर्मनाक है।

राजेंद्र सच्चर ने कहा कि यहां तो एम.एल.ए. और एम.पी. की भी बीफ कंपनियां हैं, तब सिर्फ  आम आदमी को ही निशाने पर क्यों लिया जाता है। किसी के खाने-पीने पर कोई कैसे पांबदी लगा सकता है। पूर्व जस्टिस सच्चर ने जैसे ही ये बातें कहीं, कान्फ्रैंस में मौजूद बाकी लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध करने वाले लाइट, फैन ऑफ कर हॉल से जाने लगे, ताकि सच्चर अपनी बात यहीं खत्म कर दें।