200 बच्चों को आइसक्रीम खाना पड़ा महंगा, पहुंचे अस्पताल (Pics)

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 07:56 AM (IST)

आगरा: आगरा जिले के जगनेर इलाके के लोनी गांव में खराब आइसक्रीम खाकर 200 बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है। उल्टी और दस्त की शिकायत पर सभी को सी.एच.सी. में भर्ती कराया गया है। कुछ बच्चों की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें एस.एन. मैडीकल कालेज रैफर किया है। पुलिस आइसक्रीम वाले की तलाश कर रही है। आगरा के एस.एन. मैडीकल कालेज के बाल रोग चिकित्सक डा. नीरज यादव ने बताया कि बच्चों को फूड प्वायजनिंग हुई है। आइसक्रीम के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।