नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पथराव, तोड़ दिए गाड़ियों के शीशे (Pics)

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 05:27 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के अगर जिले में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर महासभा के कार्यकर्त्ताओं ने पथराव कर दिया। इस पथराव में आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई बसपाइयों को चोटें भी आई। बताया जा रहा है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल ठीक है। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी आगरा में कार्यकर्त्ताओं के साथ मीटिंग के लिए आ रहे थे। रास्ते में सबसे पहले फिरोजाबाद के टूंडला इलाके में महासभा कार्यकर्त्ताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले को काले झंडे दिखाए। इसके बाद जब काफिला आगरा के एत्मादपुर कस्बे से बढ़कर कुबेरपुर के पास आया, तभी क्षत्रीय महासभा कार्यकर्त्ताओं का समूह सड़क पर लेट गया। 

बताया जा रहा है कि इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले पर पथराव करना शुरु कर दिया। बसपा कार्यकर्त्ता अपने वाहनों से अभी बाहर निकले ही थे कि पथराव देखकर वापस अपनी गाड़ियों में बैठ गए। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई बसपा कार्यकर्त्ताओं को चोटें भी आई। जबकि एक कार्यकर्त्ता का सिर पथराव में फूट गया।