आगरा में बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2016 - 03:11 PM (IST)

आगरा: आगरा में 5 घंटे में रिकॉर्ड 125 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। इससे 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार इसी तरह से बारिश होगी। रविवार रात को शुरू हुई बारिश सोमवार और मंगलवार दोपहर तक होती रही, इस तरह 5 घंटे में आगरा में रिकॉर्ड 125 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। इसमें भी सोमवार को ही 86 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई। आगरा में रात भर हुई बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, नाले उफान मार रहे हैं और घरों में जलभराव हो गया है।

ताजमहल का रायलगेट डूबा
मंगलवार की सुबह से यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे ताजनगरी के कई इलाकों में पानी भर गया है। दूसरी ओर ताज महल में पर्यटक बारिश का मजा ले रहे हैं। सोमवार को टूरिस्ट यहां के सैंट्रल टैंक में कूद गए और नहाने लगे। मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश से ताजमहल का रायलगेट डूब गया। पर्यटकों ने परेशानी के इस पल का भरपूर मजा लिया और जमकर एंज्वॉय किया।