BSP छोड़ने की खबरों पर दिग्गज नेता रामवीर ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 09:11 AM (IST)

आगरा: बसपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री व सिकन्दराराऊ के विधायक रामवीर उपाध्याय ने दल-बदल की अफवाहें उड़ाने वालों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि मैं बसपा का सिपाही हूं और आजीवन बसपा में ही रहूंगा।

बहन मायावती से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। वह 21 साल से रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं और मैं उन्हें बड़ी बहन मानता हूं। विरोधी मेरी व बसपा की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से बौखलाकर इस तरह की अफवाहें उड़ा रहे हैं। 

पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और फिर ब्रजेश पाठक के बसपा छोडऩे के बाद सियासी गलियारों में रामवीर उपाध्याय व अलीगढ़ के पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह को लेकर भी अफवाहें पनपने लगीं तो रामवीर उपाध्याय ने कहा है कि यही अफवाहें सिर्फ अफवाहे है। जबकि उन्होंने ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा।

अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि वह बसपा के सिपाही हैं और आजीवन रहेंगे। बहन मायावती ने जितना सम्मान दिया है उतना किसी और व्यक्ति से नहीं मिला। पहली बार 1993 में जरूर उनके पास टिकट मांगने गया था, मगर इसके बाद तो उनका दुलार मुझ पर अब तक बरस रहा है।