आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, कई वाहनों में तोड़-फोड़

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2016 - 08:29 AM (IST)

आगरा: जिले के एत्मादपुर क्षेत्र में मंगलवार रात को मूर्ति विसर्जन करने से रोकने पर बवाल हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई। गुस्साए लोगों ने कई वाहनों पर पथराव कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। 

वाहनों को रोकने पर हुआ बवाल
जानकारी के अनुसार एत्मादपुर में मूर्ति विसर्जन के लिए रात में मोहल्ला शेखान से होकर वाहन जा रहे थे। यहां पर रात 8 बजे से ताजिए रखे जाने थे। इस पर लोगों ने प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे वाहनों को रोक दिया। इसे लेकर मूर्ति विसर्जन में जा रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। इससे मोहल्ला शेखान में टकराव की स्थिति बन गई। 

पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग
आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और रोडवेज बसों व मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हालात बेकाबू होने पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पी.ए.सी. मौके पर बुलाई गई। हाईवे से लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इससे वहां भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं रोडवेज बसों के शीशे तोड़े जाने से कई यात्री भी चोटिल हुए हैं।