स्कूल में स्पीच दे रहे बच्चों के साथ अचानक हुआ बड़ा हादसा

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 05:57 PM (IST)

आगरा: यहां के डि‍स्‍ट्र‍िक्‍ट हेडक्वार्टर के पास स्थित नेहरू इंटर कॉलेज में स्पीच देते वक्त बच्चों के साथ बड़ा हादसा हुआ। शनिवार की दोपहर 9वीं से 12वीं तक के करीब 100 स्‍टूडेंट्रस की बाल सभा चल रही थी कि दौरान स्पीच दे रहे बच्चों पर फस्र्‍ट फ्लोर की छत ढह कर गिर पड़ी। छत गिरने से 25 बच्‍चे अचानक नीचे लैब में केमिकल्स के ऊपर जा गिरे। हालांकि, केमिकल्‍स की बोतलें लुढककर दूसरी ओर चली गईं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जमीन गिरने की आवाज के साथ चीखों के शोर से आसपास के लोगों की भीड़ पहुंंच गई और बच्चों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान स्कूल की हालत पर परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया। 

वहीं स्कूल के प्रिंसीपल का कहना है कि बच्चों के परिजनों को चिंता थी, लेकिन कोई हताहत नहीं है। महज 5 बच्चों को थोड़ी चोट आई है। स्कूल पूरी तरह परिजनों और छात्रों के साथ है। बता दें कि 15 दिन पहले इस स्कूल की मरम्मत करवाई गई थी जिसके चलते स्कूल की दीवारें और बांस-बल्लियां हिल गई थी। जिस कारण यह हादसा हुआ। 

Up Hindi News की अन्य खबरें पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें