आगरा में अमर शहीद लाला जगत नारायण को श्रद्धांजलि: विशाल रक्तदान शिविर में 91 रक्तदाताओं ने किया महादान
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 07:10 PM (IST)

आगरा: देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार, अमर शहीद पंजाब केसरी लाला जगत नारायण के बलिदान दिवस पर आज आगरा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड सेंटर में आयोजित इस शिविर में शहर के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 91 यूनिट रक्त दान कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन न केवल लाला जगत नारायण के त्याग और बलिदान को याद करने का एक माध्यम था, बल्कि समाज में रक्तदान जैसे महान कार्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास था।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) राकेश गर्ग, सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल 'पेंट', आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा और महासचिव मुकेश कुमार गर्ग, पंजाब केसरी के वरिष्ठ संवाददाता बृज भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
राज्य मंत्री ने लाला जगत नारायण के बलिदान को किया याद
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में अमर शहीद लाला जगत नारायण के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी हमारे आदर्शों के प्रतिबिंब हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। पंजाब केसरी उस दौर से थे, जब खालिस्तान का उदय हो रहा था और चरमपंथियों का बड़ा आतंक था। उन्होंने किसी बात की चिंता नहीं की और देश को सही राह दिखाते रहे, अंततः अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को बधाई दी और ऐसी महान आत्मा को सादर नमन किया।
रक्तदान: एक महान सामाजिक सरोकार
सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल 'पेंट' ने कहा कि लाला जगत नारायण जी का जीवन हमें देश सेवा और निस्वार्थ भाव से जीने की प्रेरणा देता है। उनके बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, उनके आदर्शों को जीवित रखने का सबसे उत्तम तरीका है। रक्तदान से किसी की जान बच सकती है, और यह समाज के प्रति हमारी सबसे बड़ी सेवा है।" उन्होंने कहा कि आगरा में पिछले कई वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।
आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का योगदान
आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि हमारी एसोसिएशन हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। हमने अपने सदस्यों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया, और हमें खुशी है कि कई ट्रांसपोर्टर भाइयों ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया। पंजाब केसरी समूह के वरिष्ठ संवाददाता/ कार्यक्रम संयोजक बृज भूषण ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह रक्त किसी न किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाएगा।
देशव्यापी श्रद्धांजलि और जागरूकता
यह उल्लेखनीय है कि अमर शहीद लाला जगत नारायण के बलिदान दिवस पर हर साल देशभर में 250 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। आगरा में भी पिछले कई वर्षों से यह परंपरा निरंतर जारी है। यह आयोजन न केवल शहीद को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है, बल्कि लोगों को रक्तदान जैसे महान कार्य के लिए प्रेरित भी करता है। यह समाज में जागरूकता फैलाना है कि रक्तदान एक सुरक्षित और जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। शिविर में एकत्र किया गया रक्त लोकहितम् ब्लड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचेगा।
इस दौरान समाजसेवी विनोद कत्याल, जितेंद्र कुमार लांबा, मयंक खंडेलवाल, देवेंद्र भदौरिया, हरिओम गोयल, निखिल गर्ग आशीष बिंदुसार व शहर के कई गणमान्य नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपना समर्थन देने का वादा किया।