अब उत्तर प्रदेश के बस स्टेशनों में भी मिलेगी Wi-Fi की सुविधा

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 11:53 AM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होने के बाद मुसाफिरों को हाईटेक सुविधाएं मिल रही हैं। सूबे के परिवहन राज्यमंत्री यासर शाह ने बताया कि प्रदेश के सभी 250 बस स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।

इसके तहत पहले चरण में 75 जिला मुख्यालयों के बस स्टेशनों पर वाईफाई दी जाएगी। इस सिलसिले में भारत संचार निगम लिमिटेड और एक निजी दूरसंचार कंपनी से बातचीत चल रही है। इनमें से एक कंपनी से समझौते के बाद मुसाफिरों को बस स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

शाह ने बताया कि रोडवेज ने यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में परिवहन निगम के बेड़े में स्कैनिया व वोल्वो जैसी बसों को शामिल किया जा रहा है, वहीं आधुनिक बस स्टेशनों का निर्माण भी हो रहा है।