CRPF बस पर हुए आतंकी हमले में 8 जवान शहीद, घरों में छाया मातम (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 04:41 PM (IST)

इलाहाबाद: कश्मीर के पंपोर शहर में श्रीनगर जम्मू हाईवे पर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए और 20 से अधिक घायल हो गए। शहीद हुए जवानों में से एक शहीद राजेश कुमार इलाहाबाद से 25 किमी दूर मेजा थानाक्षेत्र के नीबी गांव का निवासी था। उनकी शहादत की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। 

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के आईजी नलिन प्रभात ने बताया कि सीआरपीएफ की फोर्स फायरिंग एक्सरसाइज के बाद बस से वापस लौट रही थी। इसी दौरान श्रीनगर की ओर से 2 आतंकी कार में सवार होकर आ रहे थे। उन्होंने बीच सड़क पर कार रोक दी और फायरिंग करनी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि आतंकी बस में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जवानों ने गोलियों की आवाज सुनकर बहादुरी से उनके हमले का जबाव दिया। उन्होंने मौके पर ही 2 आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे। जवानों ने उनके पास से AK-47 बरामद की। सूत्रों के अनुसार दोनों लश्कर से ही थे और फिदायीन हमलावर थे।