PM मोदी पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं: मायावती

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 02:08 PM (IST)

इलाहाबाद: बसपा प्रमुख मायावती ने इलाहाबाद में आयोजित रैली में सभा को संबोधित करते हुए सपा,बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया था, उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्‍होंने पीएम मोदी पर पूंजीपति‍यों से मि‍लीभगत का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि‍ उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनी तो 'सर्वजन जन हि‍ताय, सर्वजन सुखाय' का सपना पूरा होगा।

जानिए और क्या-क्या कहा मायावती ने:-
1. आजादी के 70 साल बाद भी दलितों की उपेक्षा
2. गुजरात,यूपी और एमपी में दलितों का उत्पीड़न हो रहा
3. मुस्लिम समाज के लोग दहशत में हैं
4. कार्यकर्त्ताओं के जोश से जीत का भरोसा हुआ
5. आरक्षण देने का कांग्रेस कर रही ढोंग
6. साम्प्रदायिकता फैला रही बीजेपी
7. 2 साल से बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया
8. केद्र ने यूपी को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था
9. नया कानून बनाने से गरीब लोग दुखी
10. कर्ज के चलते किसान आत्महत्या करने को मजबूर
11. सपा और बसपा अंदर से मिली हुई
12. बीजेपी शासित राज्यों में दलितों से उत्पीड़न हुआ
13. अपराधिक छवि के हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
14. गौरक्षा,लव जेहाद से मुस्लिमों का उत्पीड़न हुआ है
15. यूपी में गुड़ों माफियाओं का राज है
16. पीएम मोदी पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं
17. बीजेपी के सत्ता में आने से रोजगार नहीं हुआ
18. बीजेपी के लोग यूपी की सत्ता को नहीं संभाल सकते
19. यूपी में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं
20. आतंकवाद के नाम पर मुस्लिमों को निशाना बना रहे
21. दादरी,मथुरा और बुलंदशहर कांड को भुलाया नहीं जा सकता
22. यूपी की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी