मोदी के साथ-साथ अखिलेश के खिलाफ नीतीश ने खोला मोर्चा, वाराणसी से पहुंचे इलाहाबाद

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2016 - 01:49 PM (IST)

इलाहाबाद: बिहार के सीएम और जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इलाहाबाद के फूलपुर में पार्टी के मंडलीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर विशेष विमान से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सीधे इलाहाबाद के फूलपुर रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार इलाहाबाद में मंडलीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूपी में पार्टी के विधानसभा चुनाव 2017 के अभियान को तंज करने में लगे नीतीश कुमार फूलपुर के सम्मेलन के जरिए विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में अपनी पार्टी के अभियान का आगाज भी करेंगे। आशंका जताई जा रही है कि शराबबंदी का मामले को लेकर नीतीश कुमार मोदी सरकार के साथ-साथ सपा सरकार को भी निशाने पर रखेंगे।

वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए 12.15 तक फूलपुर तहसील क्षेत्र के भुलई के पूरा गांव में आएंगे। भुलई में  समारोह को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे वह कार से ही पटना रवाना हो जाएंगे।