PM मोदी जनता से किए वायदे भूल गए : नीतीश

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 09:11 AM (IST)

इलाहाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में जनता से किए गए वायदों को भुला दिया गया। 

कुमार ने फूलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में श्री मोदी ने बेरोजगारी दूर करने, काला धन वापस लाने, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने और गंगा नदी को स्वच्छ करने का वायदा किया था। 2 साल के कार्यकाल के दौरान वह जनता से किए गए वायदों को भूल गए, न तो बेरोजगारी दूर हुई, न ही गंगा स्वच्छ हो पाई और न ही किसानों को उनकी उपज का मूल्य मिल पाया है। 

बारिश के कारण निर्धारित समय से करीब 30 मिनट बाद शुरू हुई सभा में उन्होंने कहा कि पूरे देश में शराब बिक्री पर पाबंदी लगनी चाहिए।