HC की 150वीं वर्षगांठ पर कल इलाहाबाद पहुंचेंगे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

punjabkesari.in Saturday, Mar 12, 2016 - 02:22 PM (IST)

इलाहाबाद:  राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सहित कई गणमान्य अतिथि कल  इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 150वीं वर्षगांठ की शोभा बढाएंगे। संगम नगरी इलाहाबाद में स्थित उच्च न्यायालय परिसर में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।

उच्च न्यायालय के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि उदघाटन समारोह कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 2 बजे इसका समापन होगा। समारोह के दौरान राष्ट्रपति मुखर्जी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रतिकृति लिए एक डाक टिकट और 10 रूपए का सिक्का जारी करेंगे।

ऐतिहासिक समारोह में देश के मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर और केन्द्रीय कानून मंत्री सदानंद गौडा के अलावा उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश शिरकत करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।