यू.पी. बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, लडकियों ने फिर बाजी मारी

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2016 - 03:41 PM (IST)

इलाहाबाद:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में लडकियों ने एक बार फिर बाजी मार ली।  हाई स्कूल परीक्षा में 87 दशमलव 66 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में 87 दशमलव 99 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। गत वर्ष हाई स्कूल में 84 दमशलव 74 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में 88 दशमवल 83 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस साल हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट दोनो परीक्षाओं में लडकियों ने पहले 3 स्थान हासिल किए। इण्टर मीडिएट परीक्षा में बाराबंकी तथा हाई स्कूल की परीक्षा में रायबरेली की एक छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यू.पी. बोर्ड के निदेशक और अध्यक्ष अमर नाथ वर्मा और सचिव शैल यादव ने परीक्षा परिणामों का ऐलान करते हुए बताया कि इण्टर मीडिएट परीक्षा में 92 दशमलव 48 प्रतिशत छात्राएं और 84 दशमलव 35 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 91 दशमवल 11 प्रतिशत लडकियां और 84 दशमलव 82 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए। इण्टरमीडिएट परीक्षा में बाराबंकी स्थित महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इण्टर कालेज की साक्षी वर्मा ने कुल 500 अंकों में 491 अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कालेज की प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा 490 अंक अर्जित कर के संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहीं।  

कन्नौज के तिर्वा में स्थित महेन्द्र नीलिमा कालेज की छात्रा विद्यांशी और बाराबंकी के महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरिलय इण्टर कालेज की प्रेरणा वर्मा इण्टरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर रहीं। हाई स्कूल परीक्षा में रायबरेली के विभोर पब्लिक स्कूल की सौम्या पटेल 600 में से 592 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान पर रहीं। इस परीक्षा में इसी विद्यालय की इसरा और मुमरा महमूद 589 अंक हासिल करके संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रहीं।

इलाहाबाद अम्बेडकरनगर के सूर्य नारायण सिंह स्कूल की गरिमा, कानपुर के शिवाजीत कालेज की निशा साहू और बस्ती की दीक्षा केसरवानी ने 587 अंक हासिल करके संयुक्त् रुप से तीसरे स्थान पर रहीं।  इण्टर मीडिएट परीक्षा में इस साल कुल मिलाकर 30 लाख 71 हजार 741 छात्र पंजीकृत हुए थे लेकिन 29 लाख 17 हजार 268 छात्र ही इसमें शामिल हुए।

इस परीक्षा में कुल मिलाकर 25 लाख 66 हजार 772 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।  हाईस्कूल परीक्षा में 37 लाख 49 हजार 754 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 32 लाख 59 हजार 230 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल मिलाकर 28 लाख 56 हजार 998 परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। यू.पी. बोर्ड की परीक्षाएं राज्यभर में स्थित11 हजार 580 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न कराई गई।