UP: 15 हजार शिक्षकों का तबादला, मिला मनचाहा जिला

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2016 - 01:26 PM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के 15078 शिक्षकों का रविवार को तबादला कर दिया गया। सपा सरकार ने 3 साल के बाद चुनाव से ठीक पहले 15078 शिक्षकों का उनके मनपसंद जिले में तबादला कर दिया। बताया जा रहा है कि अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लिए 23,725 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 

जानकारी के अनुसार 3162 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया था। 15078 शिक्षकों का तबादला किया गया है जिनमें से 165 का तबादला नगर क्षेत्र में हुआ है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद और नोएडा के ग्रामीण क्षेत्र में कोई तबादला नहीं हुआ है। 

बता दें कि तबादलों में परिषदीय स्कूलों में कार्यरत पति/पत्नियों या सरकारी सेवा में कार्यरत पति/पत्नियों का तबादला भी प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। खास बात यह कि गंभीर बीमारी से पीड़ित या दिव्यांग 90 प्रतिशत शिक्षकों को मनचाहा जिला दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 2013 में 17 हजार से अधिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले हुए थे।