सेना भर्ती में हिस्सा लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 19, 2016 - 08:30 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा): उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हो रही प्रादेशिक सेना भर्ती में हिस्सा लेने आये अभ्यर्थियों ने शहर में जगह जगह तोडफ़ोड़ और हंगामा किया है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस और सेना के जवानों ने अभियर्थियों को जमकर पीटा। सेना भर्ती में आये अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती पर कई आरोप लगाए हैं। 111 पैदल वाहिनी कुमायुं की प्रादेशिक सेना की आज भर्ती चल रही है जिसमें देश के 7 राज्यों से 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। महज 33 पदों के लिए आयोजित की गई इस सीधी भर्ती में दौड़ और मेडिकल के बाद सीधे नियुक्ति है, जिसके चलते बेरोजगारों की फ़ौज आज इलाहाबाद की सड़कों में मौजूद रही।
 
दरअसल अभ्यर्थियों को आने जाने के लिए शहर में वाहन कम पड़ गए, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने जगह-जगह निजी वाहनों को निशाना बनाया और उनमें पथराव कर जबरदस्त तोडफ़ोड़ की है। अभ्यर्थी जगह जगह हंगामा कर रहे थे लेकिन पुलिस आस पास नदारद थी। जिसकी वजह से हंगामा कर रहे इन लड़कों ने कई गुमटियों और रेड़ी की दुकानों को भी पलटा दिया। भर्ती स्थल पर भी जब इन अभ्यर्थियों का हंगामा जारी रहा तो पुलिस को इनको काबू में करने के लिए लाठी चार्ज भी करना पड़ा । आपको बता दें कि इस भर्ती में कुल 33 सीटें हैं। जिसमें भारी संख्या में उम्मीदवार आये थे। आज उत्तर प्रदेश के 39 जिले से आये उमीदवार को भर्ती के लिये बुलाया गया था। जिसमें चार ट्रेड मैन और 28 जी.डी. यानी सिपाही पद की भर्ती है।