आज होगी आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत, बिहार के 1.8 करोड़ परिवारों को होगा फायदा

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:04 AM (IST)

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत की शुरूआत करेंगे। इस योजना से देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी। बिहार में करीब 1.8 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह लोग सालाना पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवा सकते हैं। 

आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत से बिहार की जनता को बहुत लाभ होगा। इस योजना के तहत बिहार में 643 हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। योजना के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। बिहार में इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस इलाज की व्यवस्था होगी। 2011 जनगणना के आधार पर योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए एक मुहिम चलाई गई थी। नेशनल हेल्थ एजेंसी (एनएचए) ने इसी को लेकर एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है जिसकी मदद से लोग इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे।  

prachi