जज्बे को सलाम! पिता को साइकिल पर बैठाकर तय किया लंबा सफर, मदद के लिए आगे आए अखिलेश

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 01:38 PM (IST)

दरभंगाः हाल ही में बिहार की एक 15 वर्षीय लड़की ने अपने घायल पिता को साइकिल पर बैठाया और 8 दिनों का लंबा सफर तय कर दिल्ली से दरभंगा पहुंची। इस लड़की के जज्बे और हौसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस लड़की के साहस को सलाम करते हुए इसे 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफर पर दिल्ली से दरभंगा पहुंची। उन्होंने कहा कि आज देश की हर नारी और हम सब उनके साथ हैं। हम उनके साहस का अभिनंदन करते हुए उन तक 1 लाख रुपए की मदद पहुंचाएंगे।


बता दें कि दरभंगा की ज्योति ने अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बैठाकर 1200 किमी. का लंबा सफर तय किया था और उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम से अपने घर बिहार के दरभंगा पहुंचाया था। ज्योति की इस हिम्मत की पूरी देश में सराहना हो रही है। कई संगठनों ने उन्‍हें सम्मानित करने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त साइकलिंग महासंघ ( सीएफआई) ने भी उसे ट्रायल का मौका दिया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static