दर्दनाक सड़क हादसाः ओवरटेक के दौरान बस ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 03:41 PM (IST)

 

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां बस ने बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के एनएच 85 पर चनावे गांव के समीप की है। जहां राधेश्याम पाण्डेय नामक व्यक्ति सोमवार को गोपालगंज से मीरगंज जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बस ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर की वजह से बाइक बस के चक्के में फंस गई।

इसकी वजह से बाइक सवार राधेश्याम कई सौ मीटर तक एनएच 85 पर घिसटते रहे। इस भीषण हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static