कोरोनाः हिरासत में लिए गए पटना की एक मस्जिद में छिपे 10 विदेशियों सहित 12 लोग

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:40 AM (IST)

पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देशभर में जहां हाहाकार मची हुई है। इसी बीच पुलिस को राजधानी पटना के कुर्जी मोहल्ला स्थित एक मस्जिद में 10 विदेशी धार्मिक उपदेशकों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मस्जिद से 10 विदेशी धार्मिक उपदेशकों सहित 12 लोगों को हिरासत में लेकर कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए सोमवार सुबह एम्स भेजा है। दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें किर्गिस्तान से आए 10 धार्मिक उपदेशक और उत्तर प्रदेश निवासी दो रहबर शामिल हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का निर्देश दिया है। इस बंदी के दायरे से आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को बाहर रखा गया है। वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया समेत बिहार के सभी शहरों से लेकर गांव तक लॉकडाउन का असर दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static