आज बिहार आएंगी 104 विशेष ट्रेनें, एक लाख 70 हजार प्रवासी लौटेंगे अपने प्रदेश

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 11:23 AM (IST)

पटनाः देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को बिहार वापिस लाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को 104 ट्रेनें बिहार आएंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से करीब एक लाख 70 हजार प्रवासी अपने प्रदेश लौटेंगे।

जानकारी के अनुसार, रविवार को आने वाली विशेष ट्रेनों में सबसे अधिक 24 ट्रेनें गुजरात और 18 महाराष्ट्र से आएंगी। वहीं गुजरात से 39 हजार 600 और महाराष्ट्र से 29 हजार 700 लोग अपने प्रदेश लौटेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से 7, दिल्ली और पंजाब से पांच-पांच, हरियाणा और राजस्थान से चार-चार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से तीन-तीन, दो तमिलनाडु, एक-एक ट्रेन केरल और नागालैंड से आएंगी।

बता दें कि शनिवार को 115 ट्रेनें बिहार पहुंची थीं। इनके जरिए एक लाख 88 हजार लोगों की घर वापसी हुई।

Edited By

Ramanjot