बिहार में बदला मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 12:41 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही राजधानी पटना सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं वज्रपात से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेर में 3, गोपालगंज में 2, औरंगाबाद, सारण, आरा, बांका, समस्तीपुर और भागलपुर में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग के द्वारा बुधवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद गुरुवार को मौसम के साफ होने का अनुमान जताया है।

बता दें कि बारिश और बर्फबारी के कारण रबी, दलहन, तेलहन, केला, तंबाकू आदि फसलें भी बर्बाद हो चुकी हैं। इतना ही नहीं किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static