बिहार में मिले 118 नए कोरोना Positive केस, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 2105

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:50 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में 118 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2105 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जहानाबाद जिले में 50, बक्सर में 11, समस्तीपुर में नौ, गया में सात, शेखपुरा में पांच, वैशाली में चार और पूर्णिया में एक मरीज के कारोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इनमें 11 महीने और 18 महीने के दो बच्चे भी संक्रमण का शिकार हुए।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 22 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक 593 मरीजों ने कोरोना को हराया है। वहीं अब तक कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static