बक्सर में एक साथ मिले कोरोना के 12 पॉजिटिव केस, 6 महीने की बच्ची भी संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 04:04 PM (IST)

 

बक्सरः बिहार में कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई रहा है। बक्सर में आज एक साथ कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कि 6 महीने और 1 साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है।

स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बक्सर जिले में एक साथ 12 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें 5 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। इतना ही नही इसमें नया भोजपुर की 6 महीने और 1 साल की बच्ची भी शामिल है।

वहीं बक्सर जिले में 12 नए मरीज मिलने से जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 तक पहुंच गई है। इनमें से एक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुका है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 7 नए सामने आए थे, जिनमें कि शेखपुरा और सीतामढ़ी आदि जिले भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static