कैमूरः वाहन चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए सवा करोड़ रूपए, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 01:00 PM (IST)

कैमूरः बिहार के कैमूर जिले में होली को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एक ऐसी कार पुलिस के हाथ लगी है, जिसके अंदर से लगभग सवा करोड़ रूपए जब्त हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, कार चालक शाहनूर मलिक और उसका साथी एसके जहीर हुसैन तीन दिन पहले पश्चिम बंगाल से वाराणसी आए हुए थे। वहीं गुरूवार शाम दोनों एक ब्लू रंग के स्विफ्ट डिजायर से बंगाल वापिस जा रहे था। इस दौरान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट NH-2 पर पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका। तभी पुलिस ने देखा कि कार की पिछली सीट के अंदर लॉकर नुमा बनाकर सवा करोड़ रूपए छुपाए हुए थे।

इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के हिरासत में ले लिया है। वहीं एक युवक ने पुलिस को 25 लाख रुपए रिश्वत की पेशकश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न मानी। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल डीएसपी व एसपी दिलनवाज अहमद को दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अभी तक आरोपित पैसे से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया था।

Nitika