बिहार में कोरोना का विस्फोट, 133 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2870

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 02:21 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। मंगलवार को अब तक 133 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2870 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को जारी जांच रिपोर्ट में खगड़िया जिले में 23, किशनगंज में 17, बांका में 15, भागलपुर में 14, दरभंगा और सहरसा में 12-12, सुपौल में आठ, शेखपुरा में सात, सारण में पांच, गया, गोपालगंज और लखीसराय में चार-चार, अररिया में तीन तथा नालंदा, वैशाली, सीवान, मधेपुरा और जमुई में एक-एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को एक ही दिन में कुल 163 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य में कुल संक्रमितों में अधिकांश प्रवासी हैं, जो हाल ही में विभिन्न राज्यों से बिहार लौटे हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Edited By

Ramanjot