बिहार में फिर मिले 150 कोरोना Positive केस, राज्य में संक्रमितों आंकड़ा 3500 के पार

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 05:10 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में 150 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3509 हो गई है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर में जारी शुक्रवार देर रात की जांच रिपोर्ट में बेगूसराय जिले में कोरोना के सबसे अधिक 19 मामले पाए गए। वहीं, दरभंगा में 17, शेखपुरा में 15, भोजपुर में 14, मधेपुरा में 10, अररिया में नौ, सीवान और मुजफ्फरपुर में आठ-आठ, जहानाबाद और मुंगेर में छह-छह, गया और किशनगंज में पांच-पांच पॉजिटिव पाए गए हैं।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कुल 174 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वहीं राज्य में सभी 38 जिलों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अभी तक 2,310 प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।

Edited By

Ramanjot