बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 151 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4096

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:37 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 151 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4096 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सीवान जिले में 11, मधुबनी में 6, कैमूर, पूर्वी चंपारण और बांका में 5-5, वैशाली में 3, बेगूसराय, गया और जहानाबाद में 2-2 तथा लखीसराय, पटना,मुजफ्फरपुर, नालंदा, सीतामढ़ी और भागलपुर में 1-1 व्यक्ति सहित कुल 47 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 7 महिलाएं शामिल हैं।

बता दें कि बिहार में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इससे पहले भी 19 अलग-अलग जिलों में 104 नए मामलों के साथ कोरोना का विस्फोट हुआ था।

Nitika