बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:03 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने प्रशासनिक विभाग में व्यापक बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 17 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।

  • बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना की सचिव वंदना किनी को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का पदभार सौंपा गया।
  • भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।
  • कोसी प्रमंडल, सहरसा की आयुक्त सफीना एएन को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया।
  • सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर का पदभार सौंपा गया।
  • राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना के कार्यापालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह को सारण प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया।
  • खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव सह खान आयुक्त असंगबा चुबा आओ को कोसी प्रमंडल के आयुक्त का पदभार सौंपा गया।
  • विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना की प्रधान सचिव हरजोत कौर को खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव सह खान आयुक्त बनाया गया।
  • बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, खान एवं भूतत्व निदेशक तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यापालक निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • 2014 बैच की आईएएस अधिकारी एवं पदस्थापन की प्रतिक्षारत रोहतास की उप विकास आयुक्त (डीडीसी) उदिता सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव बनाया गया।
  • छपरा के डीडीसी रोशन कुशवाहा को वैशाली का डीडीसी नियक्त किया गया।
  • पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुहर्ष भगत को छपरा का डीडीसी बनाया गया।
  • वायसी (पूर्णिया) के एसडीओ सावन कुमार को नवादा के डीडीसी का पदभार सौंपा गया।
  • अररिया सदर के एसडीओ प्रशांत कुमार सीएच को मुंगेर का डीडीसी बनाया गया।
  • खगड़िया सदर के एसडीओ मनेश कुमार मीणा को जहानाबाद का डीडीसी नियुक्त किया गया।
  • सिवान सदर के एसडीओ अमन समीर को पूर्णिया के डीडीसी का पदभार सौंपा गया।
  • बगहा (पश्चिम चंपारण) के एसडीओ घनश्याम मीणा को औरंगाबाद का डीडीसी बनाया गया।
  • बाढ़ (पटना) के एसडीओ सज्जन आर. को गोपालगंज के डीडीसी बनाए गए।
  • मुजफ्फरपुर पश्चिम की एसडीओ जे प्रियदर्शनी को बेगूसराय का डीडीसी नियुक्त किया गया।
  • शाहपुर पटोर (समस्तीपुर) के एसडीओ को बगहा का एसडीओ बनाया गया।
     

prachi