बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:44 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 17 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन कर दिया।

गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक एवं अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, पटना एके अम्बेडकर को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, पटना, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक बी श्रीनिवासन को अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण, पटना के पद पर पदस्थापन किया गया है। उन्हें केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक एससीआरबी, तकनीकी सेवाएं एवं आधुनिकरण जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना जबकि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), पटना कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक सह अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान को पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), पटना बनाया गया है। नैय्यर हसनैन खान को पुलिस महानिरीक्षक (बजट, अपील एवं कल्याण) तथा पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन, पटना की अतिरिक्त जिम्मेवारी भी सौंपी गई है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), पटना गणेश कुमार को मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है। अरवल जिले के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक जबकि पुलिस अधीक्षक (जी.) विशेष शाखा, पटना राजीव रंजन नंबर-1 को अरवल का पुलिस अधीक्षक तथा समस्तीपुर की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर को बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-5, पटना का समादेष्टा वहीं बीएमपी-5, पटना के समादेष्टा विकाश वर्मन का समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला किया गया है।

पटना नगर (पूर्वी) के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील को बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन, वाल्मीकिनगर बगहा का समादेष्टा वहीं त्रिवेणीगंज (सुपौल) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जितेंद्र कुमार को पटना नगर (पूर्वी) का पुलिस अधीक्षक, बांका की पुलिस अधीक्षक स्वपना जी मेश्राम को पुलिस अधीक्षक (अ) विशेष शाखा, पटना जबकि बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता को बांका का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह लखीसराय के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा को पुलिस अधीक्षक (अ) विशेष शाखा, पटना जबकि इमामगंज (गया) के एसडीपीओ सुशील कुमार को लखीसराय का पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) विशेष शाखा पटना राजीव रंजन नंबर-2 को बगहा के पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला किया गया है।
 

prachi