बिहार में एक दिन में मिले 174 कोरोना Positive केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3359

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 10:20 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कुल 174 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 3,359 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में भागलपुर जिले में सबसे अधिक 25 मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, कैमूर में 10, पूर्णिया और भोजपुर में आठ-आठ, मधुबनी में सात, पटना और बांका में चार-चार, नालंदा, नवादा, औरंगाबाद, अरवल, खगड़िया, शेखपुरा और लखीसराय में दो-दो तथा रोहतास, अररिया, किशनगंज और समस्तीपुर में एक-एक व्यक्ति समेत कुल 84 लोग पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में छह महिलाएं भी हैं।

बता दें कि बिहार के सभी 38 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अभी तक 2,310 प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static