राजधानी पटना में 176 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, जिले में बचे 55 एक्टिव केस

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 04:30 PM (IST)

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अगर बात करें राजधानी पटना की तो अभी तक 233 में से 176 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, पटना में अब सिर्फ 55 एक्टिव केस बचे हैं। इन मरीजों का इलाज अस्पतालों व क्वारंटाइन सेंटर में चल रहा है। वहीं जिले में अबतक कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने की है। उन्होंने बताया दोनों मृतक कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे।

सिविल सर्जन ने बताया कि पटना मे अबतक 233 कोरोना संक्रमितों में से 175 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। वहीं पटना में कैंटोनमेंट जोन बने खाजपुरा, बीएमपी और फुलवारी से भी पिछले 14 दिनों से कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static