CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक, 19 एजेंडों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 06:43 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 19 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी।

कैबिनेट की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्व फैसले-

  • राज्य के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों को प्रति परिवार प्रति माह तीन हजार रुपए की दर से मुआवजा मिलेगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 900 करोड़ रुपए मंजूर किए।
  • जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम पर नीतीश सरकार 60.65 करोड़ खर्च करेगी।
  • चालू वित्तीय वर्ष में 13.93 करोड़ की राशि खर्च होगी।
  • -इसके अतिरिक्त बिहार कैबिनेट ने आयुष डॉक्टरों को तोहफा दिया है। सरकार आयुष डॉक्टरों को डायनेमिक एसीपी का लाभ देगी। हर 4 साल के अंतराल पर एसीपी मिलेगा। इसके दायरे में यूनानी, होमियोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सक शामिल हैं।
  • जल संसाधन में ठेके पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियरों के मानदेय में इजाफा किया गया है। 3 हजार रुपए प्रतिमाह से 6 हजार तक की वृद्धि की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static