लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पकड़े गए ढाई लाख डुप्लीकेट वोटर, लिस्ट से हटाया गया नाम

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 01:03 PM (IST)

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवासन ने बताया कि ढाई लाख फर्जी वोटरों की पहचान हो चुकी है। वैसे सभी वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।

निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने सभी जनप्रतिनिधियों को वीवी पैट एवं ईवीएम की जानकारी दी। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों एवं नेताओं को मतगणना को लेकर भी जानकारी दी गई।

वहीं वामदलों के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि दलित के टोले-मुहल्ले में बूथ बनाया जाए। मतदान के दिनों में रिक्शा-ठेला पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाए। चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। वहीं इस दौरान सभी राजनीतिक दलों को चुनावी विज्ञापन की हिसाब की भी जानकारी दी गई।

prachi