निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 06:26 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले से दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है जहां एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चों के परिजनों का कहना है कि इंदिरा आवास के तहत मकान बन रहा था। मकान के निर्माण में मिलावटी समान का उपयोग किया गया जिसके कारण यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, घटना सुल्तानगंज के असियाचक पंचायत की है जहां मंगलवार सुबह महादलित टोले में कुछ बच्चे एक निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।

बच्चों के परिजनों का कहना है कि इंदिरा आवास के तहत मकान बन रहा था और इसके निर्माण में मिलावटी सामान का प्रयोग किया गया है। परिजनों के बयान पर सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। मृतक बच्चों की पहचान रामा मांझी के बेटे तूफानी मांझी और रौशन मांझी के बेटी कोमल कुमारी के रूप में हुई है। घायल बच्चे का नाम पवन कुमार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static