दर्दनाकः नदी में नौका पलटने से 2 लोगों की डूबकर मौत, 4 अन्य लापता

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 02:26 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां गंडक नदी में नौका पलटने से दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग लापता हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में मेहदिया गांव की है। बताया जा रहा है कि दस लोग नौका पर सवार होकर खेत में काम करने जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में नौका गंडक नदी में पलट गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की डूबकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लापता हो गए।

सूत्रों ने बताया कि गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static