बेलगाम अपराधियों का तांडव, रंगदारी को लेकर हुए विवाद में 2 लोगों की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 01:00 PM (IST)

छपराः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला छपरा जिले का है जहां रंगदारी को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के दिघवारा के दियारा क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दियारा में नाव से बालू लाने वाले नाविकों से कुछ लोग रंगदारी मांग रहे थे। जब नाविकों ने इसका विरोध किया तो मामूली झगड़ा हिंसक संघर्ष में तबदील हो गया। वहीं एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई और अन्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मृतकों की पहचान पटना के शंकरपुर दियारा निवासी किशुन महतो और दिघवारा रघुनाथपुर निवासी इंदल सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दो नाव मालिक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static