सीतामढ़ीः पुलिस की पिटाई से हुई थी 2 युवकों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 06:22 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस कस्टडी में दो युवकों की मौत होने के मामले में पुलिस की बर्बरता का सबूत मिला है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि दोनों युवकों की मौत पुलिस द्वारा की गई पिटाई से ही हुई। मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट डीएम को सौंप दी।

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर मे दर्ज 68 /2019 मामले में पुलिस ने पूर्वी चंपारण के चकिया के रामाडीह गांव से गुरुफान और तस्लीम नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। बुधवार की शाम अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और पुलिस पर मृतकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के साथ मारपीट करने की घटना को झूठ बताया। इस पर मामले की जांच करते हुए आईजी नैयर हसनैन खान ने बुधवार देर रात डुमरा थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके बाद निलंबित डुमरा थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

prachi